पटाखा विवाद‌ पर सीएम मोहन यादव का सख्त संदेश,”हिंदू कभी किसी को नहीं छेड़ता, लेकिन किसी ने छेड़ा तो…बर्दाश्त नहीं होगा कानून का उल्लंघन”

इंदौर:‌ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक जनसभा में धर्म और कानून व्यवस्था पर अपना स्पष्ट रुख जाहिर करते हुए कहा कि “हिंदू कभी किसी को नहीं छेड़ता। यदि हिंदुओं को कोई छेड़ता है, तो हम उसे बख्शेंगे भी नहीं।” उन्होंने जियो और जीने दो के सिद्धांत को स्थापित करते हुए जोर दिया कि उनकी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखों को लेकर हुई हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए, सीएम यादव ने कहा, “फोड़ो पटाखे! पटाखे की आवाज दुश्मनों के सीने पर बंदूक की गोली की तरह लग रही होगी।” यह बयान तब आया जब वह दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके निर्देश के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम सभी को साथ लेकर विकास चाहते हैं, लेकिन यदि कोई कानून अपने हाथ में लेगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।” उन्होंने देवी अहिल्या की श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने कई धार्मिक स्थलों पर घाट और धर्मशालाएं बनवाई थीं, और उनकी सरकार गरीबों के कष्टों का निवारण करके उन्हें खुशहाली प्रदान करेगी।

सीएम मोहन यादव ने इस बात को स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से चलेगा। उन्होंने कहा, “हम सभी को विकास की ओर ले जाएंगे, लेकिन यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई कानून का उल्लंघन न करे। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Related Articles

close