CM का काफिला बड़ा या मरीज की जान: CM के काफिले के लिए रोक दी एंबुलेंस, मरीज के परिजन रोते-गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन पुलिसवाले नहीं माने…

पटना। बिहार में VIP गिरी खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला बिहार के गायघाट का है। जहां मुख्यमंत्री के काफिले के लिए एक एंबुलेंस को रोक दिया गया। एंबुलेंस में मरीज मौजूद था। बावजूद अधिकारी अपने मुख्यमंत्री की खिदमत में इस कदर मशगूल रहे, कि उन्होने मरीज की जान की भी परवाह नहीं की। दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार का काफिला पटना में जा रहा था, लेकिन वीआईपी प्रोटोकॉल के चलते एक एंबुलेस को काफी देर तक रोक दिया गया. मरीज के परिजन एंबुलेस में गुहार लगाते रहे लेकिन अफसरों की निगाह सीएम के काफिले पर थी. एंबुलेंस को तबतक नहीं जाने दिया गया जबतक कि एक-एक गाड़ी वहां से चली नही गई।

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का काफिला गुजर रहा था, इस दौरान ट्रैफिक को रोका गया। वाहनों की लंबी कतार के बीच एक एम्बुलेंस भी फंसी हुई है। इस दौरान मरीज के परिजन एंबुलेंस में ही बैठ कर रोते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी काफिला गुजर जाने के बाद दूसरी गाड़ियों को जाने देते हैं।

गायघाट पुल से सीएम नीतीश का काफिला गुजर रहा था, इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने गायघाट पुल पर ट्रैफिक को रोक दिया। इस दौरान एक एंबुलेंस भी वाहनों की लंबी कतार में फंस गई। सीएम नीतीश के काफिले का रूट क्लियर करने के लिए एंबलेंस को भी रोकने की बात कही जा रही है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें एंबुलेंस में मौजूद मरीज के परिजन रोते-बिलखते दिख रहे हैं।

इस दौरान लोगों ने भी नाराजगी जाहिर कि और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस मामले में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि एसपी ट्रैफिक मामले की जांच कर रहे हैं। इस बात के लिए निर्देशित किया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दुबारा न हो इसको हर हाल में सुनिश्चित करें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story