CM की सौगात: आज मुख्यमंत्री 206 नई एंबुलेंस को दिखाएंगे हरी झंडी, डॉक्टरों को भी करेंगे सम्मानित

रांची: नामकुम के आईपीएच कैंपस से बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 206 नई एंबुलेंस राज्य की जनता को सौंपेंगे। एंबुलेंस में ईएमटी टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे, जिससे एंबुलेंस में मरीज के बैठते ही प्रारंभिक उपचार शुरू किया जा सकेगा।

बता दें कि करीब छह महीने पहले ही एंबुलेंस खरीदी जा चुकी हैं। टेंडर प्रक्रिया के पूरे नहीं होने के कारण एंबुलेंस संचालित नहीं हो पा रही थीं। सीएम हेमंत सोरेन आईपीएच सभागार नामकुम से 206 नई एंबुलेंस के संचालन उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा ममता वाहन ऐप, आयुष्मान योजना से संबंधित दो ऐप और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना ऐप का भी सीएम उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रांची के सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे।

जिसके बाद अब राज्य में 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 543 हो जाएगी। पहले से ही झारखंड में 337 एंबुलेंस का संचालन राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इनमें 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस अपनी सेवा दे रही है। 206 नई एंबुलेंस में पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। यह स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में बेहतर काम करने वाले 83 चिकित्सकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे। इनमें प्राइवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल समेत एनएचएम के चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर आयुष्मान के सुलभ संचालन के लिए एबी कनेक्ट ऐप और स्वास्थ्य ज्योति ऐप समेत अन्य ऐप की भी लांचिंग की जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story