Coal India Job 2023: 560 पदों पर कोल इंडिया में निकली ट्रेनी अफसरों की भर्तियां, 12 अक्टूबर तक करें अप्लाई, जानें योग्यता व उम्र सीमा

रांची। कोल इंडिया में ट्रेनी अफसरों की भर्तियां निकली है। गेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इस बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह बहाली गेट स्कोर 2023 के आधार पर होगी। कुल 560 ई-टू ग्रेड के अफसरों (मेनेजमेंट ट्रेनी) की बहाली के लिए कोल इंडिया की बहाली के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार GATE-2023 स्कोर के आधार पर कोल इंडिया (CIL) मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्तूबर 2023 शाम छह बजे तक है।

कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी,पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन मोड ई चालान से भी किया जा सकता है।

। अपीयरिंग छात्र-छात्राएं भी इस आवेदन को भर सकते हैं, बशर्ते वे GATE 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए हो और अंतिम चयन के समय उन्होंने न्यून्तम योग्यता हासिल की हो। आवेदन करने वालों को संबंधित विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही 31 अगस्त 2023 तक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सामान्य (यूआर), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 60% हैं। वहीं एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% की छूट दी गई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story