कॉलेज युवाओ के दिल की धड़कने बढ़ाने आ गयी है Yamaha R15 V4 स्पोर्टी लुक वाली बाइक, जाने फीचर्स और कीमत

कॉलेज युवाओ के दिल की धड़कने बढ़ाने आ गयी है Yamaha R15 V4 स्पोर्टी लुक वाली बाइक, जाने फीचर्स और कीमत

कॉलेज युवाओ के दिल की धड़कने बढ़ाने आ गयी है Yamaha R15 V4 स्पोर्टी लुक वाली बाइक, जाने फीचर्स और कीमत बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन आता है, जो 18.4bhp और 14.2Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 282मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. Yamaha R15 V4 में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) आता है. सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर शामिल है.



Yamaha R15 V4 बाइक लुक डिजाइन डिटेल्स

यामाहा R15 V4 की लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी  सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है।

इसे भी पढ़े :-छप्पर फाड 37kmpl का माइलेज, 349cc पॉवरफुल इंजन और राजा लुक, Royal Enfield Bullet 350 बाइक आ गयी लेकर

कॉलेज युवाओ के दिल की धड़कने बढ़ाने आ गयी है Yamaha R15 V4 स्पोर्टी लुक वाली बाइक, जाने फीचर्स और कीमत

Yamaha R15 V4 बाइक फीचर्स डिटेल्स

Yamaha R15 V4 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसकी बाइ-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट एप आदि शामिल हैं

Yamaha R15 V4 बाइक नए मोडल डिटेल्स

जापानी दोपहिया निर्माता जल्द ही Yamaha MT-03 के साथ Yamaha R3 को भारत में वापस लाएगी। दोनों मॉडल में 321cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 42PS का अधिकतम पावर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक्स को 298mm डिस्क अपफ्रंट और 202mm रियर ब्रेक के साथ पैक किया गया है। सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क और लिंक्ड मोनोशॉक यूनिट शामिल है। आने वाले महीनों में कंपनी MT-03 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, MT-07 और MT-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक भी पेश करेगी। Yamaha MT-07 में 689cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है और Yamaha MT-09 में 890cc इनलाइन ट्रिपल-सिलेंडर मोटर है।

यह भी पढ़े :-70kmpl माइलेज और 155cc पॉवरफुल इंजन के साथ 2025 में भोकाल मचाने लॉन्च हो गयी है Bajaj Platina 110 बाइक

Related Articles