“चल टाटा…लव यू..अब दूसरा ब्याह रचाना” मौत से पहले बीबी को भेजा ये आखिरी VIDEO, बीबी ने कहा- मरा की नहीं, फोटो भेजो

गाजियाबाद। साली और बीबी ने मिलकर पति को इतना जलील किया, कि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले पति ने VIDEO बनाकर भेजा, तो पत्नी ने अपने देवर को फोटो भेजकर कहा कि फोटो भेज दो, मरा है कि नहीं। मृतक के परिजनों की शिकायत पर थाना कवि नगर पुलिस ने पत्नी, साला व साली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि जोगेंद्र चालक था और उसके काम को लेकर अंजू अक्सर झगड़ा कर अंजू मकान और एक प्लाट अपने नाम करने को कहती थी।

21 सितंबर को भी जोगेंद्र से हाथापाई कर वह बच्चों को छोड़ घर से चली गई। बाहर उसका भाई मनीष इंतजार कर रहा था, जिसके साथ वह मायके चली गई। आरोप है कि मकान और प्लाट अपने नाम कराने के लिए पत्नी हमेशा झगड़ा करती थी। यही नहीं वो अपने पति को दूसरी शादी कर लेने के नाम पर ब्लैकमेल किया करती थी। जोगेंद्र उर्फ सोनू की शादी करीब चार वर्ष पूर्व अंजू से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं और दो साल से जोगेंद्र अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रह रहा है।

जानकारी के मुताबिक मौत के उसने पत्नी से बात की। आरोप है कि ससुरालियों ने मृतक को पत्नी अंजू की दूसरी शादी करने की धमकी दी। दो बजे के बाद जोगेंद्र ने अपने दोस्त मोहित को बताया कि भाई मैं जा रहा हूं। परिवार को बता देना। तुरंत ही बहन संजू को उसका वीडियो मिला, जो आत्महत्या से ठीक पहले बनाया था। यह वीडियो उसने पत्नी को भी भेजा था। वह दौड़कर पहुंचे तो जोगेंद्र फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

10 हजार अनुबंधकर्मियों का होगा नियमितिकरण : 5 वर्ष से कार्य कर रहे संविदाकर्मी के नियमितिकरण पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

मौत के पहले वीडियो में कही ये बातें…
जोगेंद्र वीडियो में कह रहा है “हेलो मंजू, शक्ल देख ले, कोई दिक्कत न है, तेरे बालक ठीक हैं। सोनू तो चला, तेरी बहन ने कहा था कि तेरा दूसरा ब्याह करवाऊंगी तो दूसरा ब्याह हो जाएगा। चल बाय, बेटा अपना ध्यान रखना। कुछ भी मेरे से गलती हो गई हो तो माफ कर देना। ठीक है बेटा, बाकी मेरे जाने के पीछे तो यहां तो आएगी नहीं।बालक भी गए और मैं भी गया। आराम से अपना घर बसाना। ठीक है, चल टाटा। लव यू और ये (प्यार) हमेशा रहेगा, मरने के बाद भी। चल बाय टाटा। इसके बाद गेट के ऊपर रोशनदान से बंधा फंदा और नीचे रखी कुर्सी दिखती है।”

Related Articles

close