21पुलिसकर्मी को आयोग का नोटिस : 15 दिनों के अंदर दर्ज कराना होगा बयान, 5 जवान किए जा चुके है निलंबित, जानें क्या है मामला

अतीक अशरफ मर्डर केस : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद रशीद अशरफ हत्याकांड की जांच कर रहे न्यायिक आयोग दोनों की सुरक्षा में लगे 21 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया है. अतीक-अशरफ हत्याकांड को एक महीना पूरा हो चुका है. दोनों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को हत्याकांड के समय उनकी मौजूदगी से लेकर घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जवाब देना होगा.

इसमें हमलावरों से जुड़े प्रश्न भी होंगे. इसके अलावा दोनों के जान का खतरा जताने के बावजूद क्यों लापरवाही बरती गई. मेडिकल के लिए अतीक और अशरफ को ले जाने के बजाय चिकित्सकों की टीम को ही उनके पास क्यों नहीं बुलाया गया, जैसे सवाल पूछे जाएंगे.

आयोग ने इन्हें भी बयान के लिए बुलाया

इसके साथ ही न्यायिक आयोग ने अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों, मीडियाकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों को भी बयान के लिए बुलाया है, इन्हें 15 दिन के अंदर आयोग के सामने अपना बयान देना होगा।

अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर लापरवाही बरतने पर शाहगंज थाने के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल को काल्विन हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या हुई थी

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story