भोजपुरी सिंगर की तुलना पोर्न स्टार से: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पोर्न स्टार के साथ फोटो की गयी पोस्ट, भड़का सिंगर का गुस्सा, बोली…

Neha Singh Rathore : भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की तुलना पोर्न स्टार मिया खलीफा से की गई। सोशल मीडिया पर किये पोस्ट पर नेहा सिंह राठौर ने तीखी नाराजगी जतायी है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि क्या वह देश की बेटी नहीं हैं? उन्होंने ये भी कहा है कि कंगना रनौत वाले मुद्दे का जिक्र करते हुए भी तंज कसा है।

दरअसल ट्विटर पर इस वक्त मिया खलीफा और नेहा सिंह राठौर की तस्वीर को वायरल कर उनकी आपस में तुलना की जा रही है। मिया खलीफा एक पोर्न स्टार हैं जो एडल्ट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। जबकि नेहा एक सम्मानित लोक गायिका हैं। ऐसे में नेहा ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि भाजपा के लोग उनकी छवि को खराब कर रहे हैं।

नेहा सिंह राठौड़ ने एक शख्स का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मिया ख़लीफ़ा और उनकी तस्वीर को अगल-बगल लगा कर लिखा गया कि क्या ये चेहरा मिया ख़लीफ़ा से नहीं मिलता है. इसके बाद नेहा सिंह का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘क्या सिर्फ़ कंगना रनौत ही देश की बेटी हैं? भाजपा की मीडिया को सिर्फ़ उनका ही अपमान दिखता है? आज सुबह से ही पोर्नस्टार मिया ख़लीफ़ा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता?’

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने लिखा, मोदीजी के तथाकथित परिवार से बचने की लड़ाई क्या मुझे अकेले लड़नी पड़ेगी? ऐसे बचाई जाएगी बेटी? नेहा सिंह राठौड़ ने एक के बाद एक कई पोस्ट लिखे. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग पर भी निशाना साधा.

Mansoon update:झारखंड के इन जिलों में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक के लिए किया अलर्ट..

Related Articles

close