काँग्रेस प्रत्याशी का ऐलान: काँग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी, देखिए उम्मीदवारों की लिस्ट, किसे कहां से बनाया प्रत्याशी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार 21 अप्रैल को लोकसभा उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी कर दी। इसमें आंध्र प्रदेश के 9 और झारखंड के 2 नाम हैं। इसमें झारखंड के गोड्डा से कैंडिडेट बदला गया है। अब प्रदीप यादव को टिकट दिया गया है। पहले दीपिका पांडे सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था।

यहां देखें लिस्ट…

बिहार और पंजाब की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय करने की चुनौती से रूबरू हो रही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आखिरकार रविवार को इन दोनों राज्यों की छह-छह सीटों के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली।

हालांकि, इसमें भी कुछ एक सीटों पर अंतिम समय तक जारी सियासी रस्साकशी के चलते चुनाव समिति की बैठक के बाद भी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हो सका और सोमवार को बिहार के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

…अब CM पर गिरफ्तारी की तलवार: शराब घोटाले में ED ने किया तलब, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, मंत्री ने जतायी, गिरफ्तारी की आशंका

Related Articles

close