कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, इन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार, देखिये कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसके अलावा पार्टी ने आगामी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने कुल 12 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

दरअसल, पार्टी ने आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम सीट से पुलुसु सत्यनारायण रेड्डी, अनाकपल्ली से वी वेंकटेश, इलुरु से लावण्या कुमारी, नरसराओपेट से एलेक्जेंडर सुधाकर, नेल्लोरे से कोप्पुला राजू और तिरुपति से चिंता मोहन को मैदान में उतारा है. इससे पहले प्रदेश की काकीनाडा, राजमुंदरी, कुरनूल, बापटला और कडप्पा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है।

विधानसभा की इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस द्वारा जारी विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट की बात करें तो टेकाली सीट से काली क्रुपारानी, भिमली से ऊएला वेंकट वर्मा राजू, विशाखापट्टनम साउथ से वासुपल्ली संतोष, गाजूवाका से लक्काराजू रमाराव, अराका वेली से गंगाओहरस्वामी, नरसीपटनम से रुथाला श्रीरामामूर्ति, गोपालपुरम से सुआइसी मार्टिन लूटियर, येरागोनोआपालेम से बुओहालाजिथा राव, पार्चुर से नालागोर्ला शिवा श्रीलक्ष्मी ज्योति, संथानुथालापाउ से विजेशराज पालापार्थी, गंगाओहारा नेल्लोर से रमेश बाबू ओइयल्ला और पुथालापट्टु से एमएस बाबू को टिकट दिया गया है.
आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. चुनाव के लिए 18 अप्रैल 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है और मतदान 13 मई को होगा. वहीं 4 जून को लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story