सिपाही गिरफ्तार : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सिपाही गिरफ्तार, नकल करते पकड़ाये सिपाही के भाई ने कर दिया फर्जीवाड़े भांडाफोड़

पटना। सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सिपाही का नाम कमलेश है, जो नालंदा में पोस्टेड है। गया के रहने वाले कमलेश को कंकड़बाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल नकल करते हुए पटना में जिन 6 परीक्षार्थियों को पकड़ा था, उनमें से एक परीक्षार्थी सिपाही कमलेश का भाई निकला। इनके पास से चिट भी बरामद हुए थे। सेंटर पर शुरुआती पूछताछ के बाद सभी को कंकड़बाग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। थाना में पूछताछ में इन आरोपियों ने कई राज बताये थे।

पटना पुलिस ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया। सबसे पहले सिपाही की पहचान की गई। फिर उसकी तलाश शुरू हुई। सिपाही तब तक पटना छोड़ चुका था। वो अपने घर नालंदा जा चुका था। पूछताछ में पता चला कि सेंटर्स के जरिए सवालों का जवाब (आंसर की) सिपाही कमलेश को उसके मोबाइल फोन पर भेजा गया।इसके बाद उसने आंसर की का प्रिंट निकाला।

फिर परीक्षा हॉल में बैठे अपने भाई समेत 6-7 परीक्षार्थियों को आंसर की उपलब्ध कराया। सिपाही बहाली की परीक्षा के पेपर लीक मामले में किसी पुलिसकर्मी की यह पहली गिरफ्तारी है। सूत्रों के अनुसार सिपाही कमलेश की ड्यूटी पटना के कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में नहीं लगी थी। इसके बावजूद भाई मोनू को आंसर की लेकर पहुंचा था। इसी कॉलेज में कमलेश का एक भाई परीक्षा दे रहा था।

इधर बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड के तार दूसरे राज्यों से जुड़ने लगे हैं. इस केस में जहां लखीसराय में मास्टरमाइंड के खाते से 16 लाख रुपए मिले हैं तो वहीं जांच का दायरा लगातार बढ़ने लगा है. 1 अक्टूबर को बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. 21391 सिपाहियों की बहाली के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा के दौरान पेपर लीक, अनियमितता और कदाचार का मामला सामने आया, जिसके बाद एक अक्टूबर की परीक्षा रद्द की गई, वहीं 7 और 15 अक्टूबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story