रेप केस में सिपाही गिरफ्तार: 8 साल तक शारीरिक संबंध, दो बार गर्भपात, दहेज के नाम लाखों रुपये…फिर भी कर दिया शादी से इंकार, FIR के बाद गिरफ्तार
कोरबा। युवती से रेप मामले में सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। जहां बुधवारी निवासी पुलिस जवान विकास केशरवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिपाही ने शादी का झांसा देकर एक युवती के लगातार 8 सालों तक दैहिक शोषण किया था। इतना ही नहीं सगाई करने के साथ ही युवती के परिवार वालों से पैसे भी लिए थे,लेकिन वह शादी से मुकर गया।
मामले की लिखित शिकायत कोरबा एसपी से की गई थी,जिसके बाद पुलिस राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास कुमार केशरवानी राजनांदगांव के डीआरजी कैंप में पदस्थ था। उसने सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र में निवासरत एक युवती को प्रेमजाल में फंसा कर उससे शपथ पत्र के माध्यम से विवाह अनुबंध भी किया।
पीड़िता का आरोप है कि 8वर्षों से उनके बीच संबंध रहा। इस उसने दो बार जबरदस्ती उसका गर्भपात भी कर दिया और शादी से पल्ला झाड़ने लगा। मामले में पीड़िता ने कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से दैहिक शोषण, जबरिया गर्भपात कराने के संबंध में शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि सन 2016 में उसके पिता बाजार में गुपचुप एवं चाट का ठेला लगाकर उन लोगों का जीवनयापन करते थे। वह जब भी अपने पिता के चाट ठेले में पैसे लेने के लिए जाती थी तो विकास कुमार केसरवानी उसके आगे पीछे घूमता था तथा अपना मोबाइल नंबर कागज में लिखकर मुझे दिया था।
उस समय वह नाबालिग थी उसकी उम्र साढ़े 17 साल थी। विकास कुमार केशरवानी उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर प्यार का नाटक करने लगा। इस बीच अनुबंध के तहत विवाह भी कर लिया। 8 साल संबंध रखने के बाद अब उसने पीड़िता को धोखा दिया है। मारपीट कर जबरदस्ती उसका गर्भपात कराया गया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस में नौकरी लगने के बाद से ही वह उसे धोखा देने के प्रायस में था। पीड़िता ने मामले में धोखा देने वाले आरक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के गिरफ्तारी कार्रवाई की गई है l