तलाकशुदा कोटे से महिला बन गयी सिपाही, पति ने दर्ज करा दी FIR, कहा, मेरा तो तलाक ही नहीं हुआ है, आईबी में सिपाही है महिला

A woman from the divorced quota became a constable, the husband lodged an FIR, said, I am not even divorced, the constable in IB is a woman.

Police News: तलाकशुदा कोटे से कांस्टेबल बनी महिला को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पति ने दावा किया है कि उसका तलाक ही नहीं हुआ है। अब पति ने इस मामले में कांस्टेबल बीबी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला राजस्थान के जयपुर का है। आरोप के मुताबिक पत्नी कविता तलाकशुदा के कोटे से नौकरी ली है और किशनगढ़ में ट्रेनिंग कर रही है। पति का आरोप है कि पत्नी ने पहले पति से लिए तलाक के कागजों पर नौकरी हासिल की है। जब नौकरी लगी, तब वह उसकी पत्नी थी।

 

महिला के दूसरे पति सुनील कुमार की शिकायत पर कविता के खिलाफ ज्योति नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई हैं। शिकायत के मुताबिक ज्योति नगर थाना सीआई रमेश कुमार पारीक ने बताया- सुनील कुमार (37) महिला का दूसरा पति है। जो झुंझुनूं स्थित पिलानी तहसील के गांव सेठू की ढाणी का रहने वाला है। 2022 में जानकारी मिली की पूर्व के तलाक के आधार पर कविता ने सीआईडी आईबी में सिपाही के पद पर नौकरी ली है।

 

रिपोर्ट में सुनील कुमार ने बताया है कि उसकी शादी 13 दिसम्बर 2015 को हिन्दू रीति रिवाज से कविता पुत्री राजेश कुमार के साथ हुई थी। कविता हरियाणा के महेन्द्रगढ़ की रहने वाली है। 3 फरवरी 2017 को बेटा हुआ। इसके बाद से कविता ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।कविता ने बताया था कि रवि कुमार से शादी कर रखी थी। इससे कविता को दो बच्चे हुए थे। अपने पहले पति रवि कुमार व दो बच्चों को छोड़कर 2015 में तलाक ले लिया था।

शिक्षक आपत्तिजनक हालत में पकड़ाये : जंगल में छात्रा के साथ गंदी हरकत गुरूजी पकड़ाये... ग्रामीणों ने जमकर पीटा...

 

इस तलाक के आधार पर कविता ने सरकारी नौकरी ली। इधर, सुनील ने बताया- कविता को काफी समझाया पर वह मेरी व मेरे परिवार वालों की बातें नहीं मानी। मेरे को छोड़ कर अपनी मां के पास टपूकड़ा के गांव बनबीरपुर में चली गयी। वहां जाकर तिजारा पारिवारिक न्यायालय में तलाक का केस दायर करवाया।

 

इस पर एसओजी में रिपोर्ट दी गई। एसओजी की जांच के बाद फाइल को पुलिस कमिश्नरेट भिजवाया गया। इस पर ज्योति नगर थाने में कविता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।सुनील कुमार का आरोप है कि पत्नी कविता ने उससे तलाक नहीं लिया। पहले पति के तलाक के कागजों के आधार पर नौकरी ले ली। जिस दौरान पत्नी ने नौकरी ली, वह उसकी पत्नी थी। अभी तक उसका तलाक नहीं हुआ है।

Related Articles

close