दारोगा-सिपाही को दौड़ा दौड़ाकर पीटा: जान बचाती, गिड़गिड़ाती रही पुलिस…. लाठी, डंडा व पत्थर लेकर दौडाती रही भीड़, 3 जिलों में दिखी बेबस पुलिस

समस्तीपुर/बांका/सीवान। पुलिस भागती रही, पीछे से लोग ईंट, पत्थर लेकर लोग दौड़ाते रहे। कहीं वर्दी फाड़ी गई, तो कहीं पुलिस भागती, जान बचाती दिखी। मामला सीवान, समस्तीपुर, बांका में सामने आया।समस्तीपुर के मथुरापुर ओपी के झिल्ली चौक पर एक दरोगा को लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। दरोगा का नाम उमाकांत राय है। आरोप है कि पहले दारोगा ने ई रिक्शा चालक को मारा था, जिसके जवाब में ई रिक्शा चालक और अन्य लोगों ने दारोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

स्थानीय लोगो ने दारोगा को जमीन पर भी पटक दिया, बाद में किसी तरह से भीड़ से हटाया गया। इस मामले में SDOP को जांच का जिम्मा दिया गया है। ई रिक्शा चालक के स्टैंड को लेकर विवाद हुआ था।

वहीं सीवान में महादेवा ओपी थाना क्षेत्र का है। यहां भी पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। यहां भी पुलिस को भीड़ ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। जानकारी के मुताबिक एक छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। हाईवे पर ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भीड़ ने इस दौरान पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, भीड़ लाठी डंडा और पत्थर के साथ भीड़ पुलिस के पीछे भागती रही।

इधर बांका में भी भू माफिया के साथ पुलिस की तीखी झड़प हो गई। घटना बांका चांदन के कुनैनी बालूघाट की है। पुलिस के साथ बदमाशों ने हाथापाई शुरू कर दी, माफिया ने पुलिस के चंगुल से ट्रैक्टर को छुड़ाकर फरार हो गए।।पुलिस पर इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी की। माफिया ने दारोगा सहित कई पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story