कांस्टेबल निकला करोड़पति : जांच करने पहुंचे CBI अफसरों का सर चकराया, 1.39 करोड़ की मिली संपत्ति, तीन ठिकानों पर छापा

Constable turned out to be a millionaire: CBI officers who came to investigate were baffled, property worth Rs 1.39 crore found, raids at three places

Constable News: एक जवान की दौलत देखकर CBI का भी सर चकरा गया। आय से अधिक संपत्ति की जानकारी पर सीबीआई ने जब जांच की, तो चौकाने वाले खुलासे हुए। कांस्टेबल के पास इतनी संपत्ति मिली, जितनी पूरी जिंदगी के वेतन में नहीं होती, अब सीबीआई इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

 

मामला बिहार के सासाराम का है, जहां केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल के पद पर रहते हुए अखिलेश कुमार ने वेतन व अन्य मद से 80 लाख रुपये की शुद्ध आय प्राप्त की लेकिन उनकी कुल संपत्ति 1.39 करोड़ रुपये से अधिक है।

 

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के कांस्टेबल अखिलेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। कांस्टेबल अखिलेश कुमार पर आरोप है कि बीच पद का दुरुपयोग करते हुए 67.83 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है।

 

सूचना मिलने के बाद मामले की पड़ताल कर सीबीआइ ने अखिलेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इनके सासाराम में वार्ड नंबर 34 के रोहित इंटरनेशनल होटल के पास कैलाश नगर, ग्राम-अमरा, पीओ-करबिंदिया, पीएस-सासाराम, रोहतास और कार्यालय परिसर, आरपीएफ, नबीनगर, औरंगाबाद में एक साथ दबिश दी।

 

सीबीआई की पूछताछ में आरपीएफ कांस्टेबल सही जवाब नहीं दे सका। जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि 2018 से 2024 के बीच अखिलेश कुमार की शुद्द आय करीब 80 लाख रुपए हैं जबकि उनके पास 1.39 करोड़ की संपत्ति है, जो आय से करीब 67.83 लाख रुपए अधिक हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

दो सब इंस्पेक्टरों की गयी जान: संदिग्ध परिस्थिति में हुई घटना पर पुलिस कर रही है जांच, परिजनों से भी पूछताछ

Related Articles

close