स्कूल में कोरोना विस्फोट : एक साथ 19 छात्राएं मिली कोरोना संक्रमित, छात्रावास में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजेटिव मिलने से मचा हड़कंप…

धमतरी(छत्तीसगढ़)। देश भर में कोरोना का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। चिंता की बात ये है कि अब स्कूली बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 37 बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के धमतरी में भी एक साथ 19 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। छात्रावास में पहले 11 छात्राएं संक्रमित मिली थी, जांच के बात 8 और छात्राएं पॉजेटिव मिली है। एक ही दिन में एक साथ 19 छात्राएं कोरोना पॉजेटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।

इधर कोरोना के मद्देनजर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि पहले एक साथ 11 छात्राएं पॉजेटिव मिली थी, लेकिन बाद में 8 छात्राएं और भी संक्रमित मिली…अब कुल संक्रमित छात्राओं की संख्या 19 हो गयी है। धमतरी में 19 स्कूली बच्ची के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है।

मामला धमतरी जिले के नगरी कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है। जहाँ की छात्रा सर्दी,खांसी की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल नगरी में टेस्टिंग के लिये गये थे। जहाँ एंटीजन टेस्ट करने के बाद 19 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कन्या छात्रावास में अन्य छात्राओं का टेस्ट कर रही है। इस मामले में नगरी बीएमओ डॉ.डी.आर.ठाकुर ने बताया की कन्या छात्रावास नगरी के छात्राएं सर्दी खांसी के शिकायत के बाद अस्पातल चेकअप के लिए आये थे। जहाँ कोरोना एंटीजन टेस्ट करने पर 19 छात्राओं का रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। सभी की स्थिति समान्य है। जिन्हें ऐहितियातन तौर पर अलग से रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्रावास पहुंचकर अन्य लोगों की टेस्टिंग कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story