झारखंड में लौटा कोरोना: बोर्ड परीक्षा दे रहा छात्र निकला कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, अब बोर्ड परीक्षा के दौरान…

देवघर। झारखंड में कोरोना फिर से लौट आया है। बोर्ड परीक्षा दे रहा एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। छात्र के कोरोना संक्रमित मिलने की घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।
जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में 10 वीं के छात्र में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। छात्र की मैट्रिक की परीक्षा चल रहा है। देवघर में पिछले 139 दिनों से कोरोना का मामला सामने नहीं आ रहा था. जिले में लगातार जांच जारी है. 139 दिनों बाद कोरोना की पुष्टि हुई है।

दरअसल, छात्र को कुछ दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी तबियत बिगड़ने पर इलाज कराने के लिए युवक सदर अस्पताल गया था। जहां लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी।
दरअसल, झारखंड के देवघर में बोर्ड परीक्षा दे रहे एक छात्र की अचनाक तबियत खराब हो गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान डॉक्टर ने छात्र का एंटीजन टेस्ट किया तो कविड पॉजिटिव आया। छात्र को फिलहाल क्वांरटीन में रखने की सलाह दी है। साथ ही परीक्षा के दौरान शिक्षकों और बाकी छात्रों को दूसरे कमरे में रहने के लिए कहा है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान जरूरी दिशानिर्देशों जैसे हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल, फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस आदि का पालन करने के लिए कहा है. छात्र का सैंपल कलेक्ट करके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है।

देवघर जिला प्रशासन के द्वारा छात्र को अलग कमरे मे बिठाकर परीक्षा दिलाने की तैयारी चल रही है. छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलने के साथ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा अधिकारी टोनी प्रेम राज टोप्पो ने सभी परीक्षा केंद्रों में मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया है।

पलामू : अपराधियों ने युवक को गोलियों से किया छलनी, मौत

Related Articles

close