क्रिकेट का महाकुंभ : “सचिन तेंदुलकर पहुँचे रायपुर…इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टूर्नामेंट में खेलेंगे ‘क्रिकेट के भगवान'”

Cricket's Maha Kumbh: "Sachin Tendulkar reached Raipur...'God of Cricket' will play in the International Masters League Tournament"

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां रायपुर एयरपोर्ट पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ‘सचिन तेंदुलकर’ पहुँच चुके है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 8 मार्च से इंटरनेशन मास्टर्स लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे क्रिकेट के धुरधर अपना धमाकेदार प्रदर्शन दिखाएंगे। सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया मास्टर्स की टीम में युवराज, यूसुफ, इरफ़ान जैसे दिग्गज मैच में खेलेंगे। वहीं, सेमीफाइनल, फाइनल का मुकाबला भी रायपुर में ही होगा।

बता दें कि, इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच होगा। इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इस बीच कालेक्टर गौरव सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम में वीआईपी पीबाई और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

शेष मैचों का शेड्यूल

मैच 12: 8 मार्च: इंडिया मास्टर्स Vs वेस्टइंडीज मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 13: 10 मार्च: श्रीलंका मास्टर्स Vs इंग्लैंड मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 14: 11 मार्च: वेस्टइंडीज मास्टर्स Vs दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 15: 12 मार्च: इंग्लैंड मास्टर्स Vs ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 16: गुरुवार, 13 मार्च: सेमीफाइनल 1 – शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 17: शुक्रवार, 14 मार्च: सेमीफाइनल 2 – शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 18: रविवार, 16 मार्च: फाइनल – शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।

ऐसे टिकट करें बुक

रायपुर में होने वाले आईएमएल 2025 के मैचों के टिकट की बुकिंग बुक माय शो पर शुरू हो गई है। 8 मार्च को होने वाले इंडिया मास्टर्स के मैच की टिकट की कीमत 500 रुपये से शुरू हो रही है। इसके लिए दो ब्लॉक विशेष रूप से निर्धारित किए गए हैं।

लोअर टिकट: 1000 रुपये
गोल्ड टिकट: 6000 रुपये
प्लैटिनम टिकट: 8000 रुपये
कॉर्पोरेट बॉक्स: 10,000 रुपये
वहीं, अन्य देशों के रायपुर में होने वाले लीग मैचों के टिकट की कीमत 100 रुपये से शुरू हो रही है।

देखिये सभी 6 टीमों का स्क्वाड

इंडिया मास्टर्स:- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स:- शेन वॉटसन (कप्तान), कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेटकीपर), पीटर नेविल (विकेटकीपर), बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी।

वेस्टइंडीज मास्टर्स:- ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।

इंग्लैंड मास्टर्स:- इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, दिमित्री मास्कारेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), बॉयड रैनकिन, क्रिस स्कोफील्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन, स्टुअर्ट मीकर।

श्रीलंका मास्टर्स:- कुमार संगकारा (कप्तान, विकेटकीपर), असेला गुणरत्ने, लाहिरु थिरिमाने, उपुल थरंगा, आशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, दिलरुवान परेरा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, रोमेश कालूविथराना (विकेटकीपर), धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल।

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स :- जैक्स कैलिस (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *