…और IPS बनने के लिए छात्र बन गया किडनैपर, पुलिस अपहृत हुए 5वीं कक्षा के छात्र को किया बरामद, ये हुए खुलासे
Crime News: वो IPS बनना चाहता था, लेकिन बन गया किडनैपर…! पुलिस ने जब अगवा हुए 5वीं कक्षा के छात्र को बरामद किया, तो किडनैपर ने चौकाने वाले खुलासे किये। दरअसल बिहार के गोपालगंज जिले में फुलवरिया थाने के मजीरवा कला से बीते गुरुवार को एक बच्चा किडैनैप हुआ था।
पांचवीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने सकुशल उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्र को अगवा करने वाले एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव का रहने वाला है।
इस दौरान पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बाइक, कार, अपहरण के दिन अपराधी का पहना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया है। अपहरण में शामिल बदमाश अमित कुमार यूपीएससी की तैयारी करता था और आइपीएस बनने की ख्वाहिश रखता था। एसपी ने कहा कि पूछताछ में अपराधी ने कहा कि उसने 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी।
इधर, पुलिस की टेक्निकल टीम और एक सूचना के आधार पर देवरिया, सीवान और गोपालगंज पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर छात्र को सकुशल बरामद किया है।एसपी ने कहा कि इस अपहरण कांड में अमित कुमार का भाई भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। किडनैपर ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी करता था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी।
इसलिए छात्र का अपहरण करने और फिरौती मांगने की साजिश रची। अपहरण कांड के खुलासा में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के अलावा डीआइयू की टीम मौजूद रही।