झारखंड: मंत्रीजी का सेक्सटॉर्शन…पहले आया मंत्रीजी को लड़की का VIDEO कॉल, फिर चलने लगे सेक्सी वीडियो, हनी ट्रैप का शिकार कर…

Jharkhand Election : इस चुनाव में सेक्सटॉर्शन गैंग का साया पड़ता दिख रहा है। इसका शिकार खुद मंत्री मिथिलेश ठाकुर बन गये हैं। हनी ट्रैप कर मंत्री से पैसे की डिमांड की गयी है। इस मामले में खुद ही कैबिनेट मंत्री और गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार टाकुर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। मिथिलेश ठाकुर ने वीडियो जारी कर बताया है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

विधायक और गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मिथिलेश कुमार ठाकुर ने वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बुधवार को उनके पास एक कॉल आया. जैसे ही उन्होंने फोन रिसीव किया, मोबाइल पर अश्लील वीडियो आने लगे। उन्होंने तत्काल फोन कट किया और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।

वीडियो कॉल करने वालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने और उसे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है. कहा है कि वह इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाएंगे. यह विपक्ष की चाल हो सकती है। पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए। मिथिलेश ठाकुर को कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देने लगे।

इस बारे में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक वीडियो कॉल बार-बार आ रहा था। एक बार गलती से उठा लिया जिसके बाद कट भी किया अब मुझे इस वीडियो से संबंधित धमकी आ रहे हैं। इसकी शिकायत थाने मे मै दर्ज कराऊंगा। ये चुनाव के दौरान विपक्षी लोगों की चाल हो सकती है. पुलिस इसकी गहनता से जांच करे।

जांबाजी का इनाम : जान की बाजी लगाकर बदमाशों को दबोचने वाले दो पुलिसकर्मी को मिला सम्मान.... DGP ने 10-10 हजार का दिया नकद इनाम

Related Articles

close