CRIME NEWS: हाय रे पैसा?, 4 माह तक एक साथ खा रहे थे खाना, संपति विवाद ने ली पिता और 2 बेटों की जान…फिर …
CRIME NEWS: हाय रे पैसा?, 4 माह तक एक साथ खा रहे थे खाना, संपति विवाद ने ली पिता और 2 बेटों की जान…फिर …
L
akhimpur Kheri:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में रिश्तेदारों के बीच संपत्ति को लेकर हुए विवाद के कारण 63 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबूपुर गांव में हुई और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने इस घटना को बहुत दुखद करार देते हुए बताया कि राम नरेश (63) ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार को खुदकुशी कर ली।CRIME NEWS
अपने पिता की मृत्यु से आहत उनके बेटे सुधीर (30) और मुकेश (35) ने भी शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पूर्व सुधीर ने मैलानी थाना में शुक्रवार को अपने रिश्तेदारों- रामदेवी, शिवम, शशिबाला और आरती निगम पर अपने पिता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
आरोप है कि परेशान होकर उनके पिता ने यह कदम उठाया। साहा ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक का प्रतिनिधित्व करने वाले शिकायतकर्ता और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने पहले तक ये एक दूसरे के बहुत करीब थे और साथ खाना खाते थे।
राम नरेश की पत्नी के निधन के बाद संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ा जिससे अक्सर दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा होता था। आरोपियों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल भी है और ये सभी कथित तौर पर उस मकान पर दावा करते थे।CRIME NEWSAssam Police को मिली बड़ी कामयाबी, 5 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त, 4 गिरफ्तार