स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप निकला झूठा, शिकायत की कॉपी हुई थी वायरल, रांची एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा…
Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है। अब इस फेक न्यूज पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। एक महिला का स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कथित यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सीटी एसपी कार्यालय में शिकायत का पत्र वायरल हुआ है। इसे लेकर सुबह से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी था।
हालांकि मामले की सच्चाई जानने के लिए जब पुलिस से संपर्क किया गया, तो पुलिस ने ऐसी किसी भी तरह की शिकायत से इंकार कर दिया। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. पता लगाया जाएगा कि आखिर पत्र कैसे वायरल हुआ। जांच के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने मामले को लेकर बताया कि एसपी कार्यालय में इस तरह का केस दर्ज नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि इस पत्र का सोर्स क्या है और यह आखिर कैसे वायरल हो रहा है। फेक न्यूज के अनुसार ‘महिला झारखंड कांग्रेस पार्टी से पिछले 6 महीने से जुड़ी हुई है, काम के दौरान ही उसकी मुलाकात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से हुई थी। कुछ दिनों बाद ही वे महिला से काम के सिलसिले में बात करने लगे, इसके बाद बन्ना गुप्ता ने उसे रांची स्थित अपने आवास पर बुलाया जहां उसका यौन शोषण कर वीडियो बना ली और जान से मारने की धमकी दी।’