सिपाही पति – पत्नी जिंदा जले: ड्यूटी से वापस आ रहे थे दोनो की हो गया दर्दनाक हादसा, चली गई जान

दुखद घटना। मंगलवार सुबह यानी आज (13 अगस्त) को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिसमें सिपाही पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक से जा रहे दंपत्ति को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी फिर पति को भी रौंद दिया और पत्नी डंपर के केबिन में फंस गई। केबिन में फंसी पत्नी को डंपर लगभग 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र नई मंडी में एनएच-58 पर बिलासपुर कट के पास एक ट्रक द्वारा बाइक सवार पति-पत्नि को टक्कर मार दी, जिसमें दंपती ट्रक के नीचे फंस गये और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रक में शाॅर्ट-सर्किट से आग लग गई

मामला UP के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास का है, जहां गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार दंपती के भी चपेट में आ गए। जिससे दोनों की जिंदा जल जलकर माैत हो गई।

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।आग बुझाने के बाद शव बाहर निकाले गए।मृतक दंपती सुधीर और सोनिया यूपी पुलिस में सिपाही हैं। सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं। सुधीर मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात था, जबकि सोनिया मुरादाबाद में तैनात थीं।


क्या कहते है पुलिस अधिकारी

सीओ रूपाली राव ने बताया, कि आज देहरादून बिलासपुर रोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराई. इस दौरान बाइक में भी टक्कर लग गई. बाइक पर सवार दंपति ट्रक में लगी आग की चपेट में आ गए. दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. दोनों सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बा निवासी सुधीर कुमार पुत्र रामपाल और उनकी पत्नी सोनिया पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल थे.

साहिबगंज मे चल रहे अवैध खनन कार्रवाई में 75 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त , कई कारोबारी निशाने पर.....

दोनों मुरादाबाद जिले के कटघर थाने में तैनात थे. मंगलवार को दोनों छुट्टी से वापस बाइक से ड्यूटी पर लौट रहे थे. इसी दौरान दंपति कुछ देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए थे, तभी पीछे से आ रही ओवरलोड रोड़ी से भरे डंपर ने दंपति को टक्कर मार दी.और दोनों को घसीटते हुए सड़क से नीचे ले गई.इस दौरान ट्रक खंबे से टकरा गई. ट्रक में आग लगने से दोनों दंपति की जलकर मौत हो गई.

Related Articles

close