टेंपो में बेहोश करके अपराधियों ने किया महिला से लूटपाट, बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता


गढ़वा । भवनाथपुर में महिला से टेम्पू में जेवर एवं नगद की छिनतई कर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छमाईलवा बरवाबांध मोड़ के पास झाड़ी में फेंके जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार दिनदहाड़े अपराधियों ने महिला से जेवरात व नगद राशि की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला से आधा दर्जन अपराधियों ने सोने का चैन,कान की बाली तथा एक हजार रुपए लूट लिया।

घटना की सूचना मिलते ही बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद केसरी भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा पीड़ित महिला को मेडिकल चेकअप के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा।

समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के कोन थाना क्षेत्र के झरिया गांव की दिपिका कुमारी अपनी छोटी बच्ची के साथ नगर उटारी स्थित हेनहो में मायके जाने के लिए निकली थी। विंढमगंज से टेम्पो पर सवार हो गयी जिसमे चार पांच और लोग भी उस टेम्पू में सवार थे। पीड़ित के अनुसार महिला बेहोश हो गई, वह भवनाथपुर कैसे पंहुची उसे कुछ जानकारी नहीं है।

पीड़ित महिला को भवनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित छमाईलवा बरवाबांध मोड़ से 50 मीटर दूर झाड़ी में होश आया।पीड़ित महिला ने बताया कि जब हमें होश आए तो देखा कि चारों तरफ जंगल झाड़ी है और हमारे गले का चैन कान का बाली एक हजार नगद भी गायब है। महिला ने शक जाहिर किया कि टेंपो वाले ने ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

उसने बताया कि होश आने पर मुख्य सड़क पर किसी प्रकार आई और कुछ दूर पर एक घर के पास गई। जहां पर लोगों क घटना की जानकारी दी और परिजनों को सूचना दी। उसने घटना का संबंध में बताया कि विंढमगंज में टेम्पो पर बैठने के बाद कुछ दूर जाने पर उक्त अपराधियों ने मेरे नाक पर कुछ सुंघाया और मैं बेहोश हो गई।विंढमगंज से भवनाथपुर कैसे आईं पता नहीं।घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन व रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।

क्या कहते है SDPO

वंसीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद केसरी भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। महिला को मेडिकल चेकअप के लिए नगर उंटारी अनुमंडल अस्पताल भेजवाया।एसडीपीओ ने बताया की विंढमगंज से पीड़ित महिला को नगर ऊंटरी में हेनहो में जाना था, लेकिन भवनाथपुर में छमाईलवा के पास झाड़ी में बेहोशी की हालत में मिलना संदेहास्पद लगता है। मामला जो भी हो अपराध करने वाले बख्से नहीं पायेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story