गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड का शौक रखने वाले अपराधी हो जाएं अलर्ट क्योंकि पुलिस रख रही है आप पर नजर, पढ़िए डिटेल

रांची । सावधान, यदि आप अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं और आपकी गर्लफ्रेंड का या ब्वॉयफ्रेंड का शौक रखते हैं तो हो जाएं अलर्ट क्योंकि पुलिस की नजर आप पर है। हाल के दिनों में ड्रग्स, साइबर ठगी, स्नैचिंग से लेकर हत्या की प्लानिंग तक में शामिल महिलाओं की रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की गई है. रांची पुलिस के द्वारा अब अपराधियों के गर्लफ्रेंड और पत्नी तक पर निगाह रखी जा रही है।

अपराध की दुनिया में बड़ा नाम

ज्योति भारद्वाज, शबनम, शांति, नेहा सोनी और सुशीला कुजूर ये उन महिलाओं के नाम हैं जो रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के चक्कर कई बार काट चुकी हैं. पिछले 3 महीने के भीतर ये सभी गिरफ्तार की गई और जेल भेजी गई. ज्योति भारद्वाज और शांति ड्रग्स के कारोबार में इतनी रम गई है कि जेल से बाहर निकलने के बाद भी यह लोग फिर उसी धंधे को अपना लेती हैं.

क्या कहते है SSP

रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन के अनुसार अपराध का कोई जेंडर नहीं होता है. अपराधी चाहे महिला हो या पुरुष कानून सबके लिए एक समान है. पुलिस की नजर सब पर है.

अपराधियों की गर्लफ्रेंड और पत्नियां भी हैं एक्टिव

राजधानी में जेल में बंद सुजीत सिन्हा जैसे अपराधियों की पत्नी, छोटू खान जैसे अपराधी की गर्लफ्रेंड भी अपराध की दुनिया में बहुत सक्रियता के साथ एक्टिव हैं. कई बार यह जेल भी जा चुकी हैं. जेल के बाहर भी कई ऐसे अपराधी हैं जिनकी गर्लफ्रेंड और पत्नी अपराध की दुनिया में सक्रिय होकर काम कर रही है.

Jharotef के गिरिडीह जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न,सभी विभाग के कर्मचारियों की समस्या दूर करने का लिया निर्णय

राजधानी में ड्रग्स कारोबार में सबसे ज्यादा महिलाएं भागीदार बनकर काम कर रही हैं. सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस धंधे में 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं शामिल हैं. ज्योति भारद्वाज ने गिरफ्तारी के बाद एक खुलासा किया था कि राजधानी में ड्रग्स के धंधे में कई लड़कियां शामिल हैं जो छुपकर काम करती हैं.

क्या कहते है एसपी किशोर कौशल

रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल के अनुसार हाल के दिनों में सभी तरह के अपराधों की श्रेणी तैयार कर अपराध में शामिल अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है. जिसमें अपराधियों के रिश्तेदारों तक के नाम शामिल किए गए. यहां तक कि उनके कौन से करीबी क्या काम करते हैं या फिर उनका कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं इसकी लिस्ट भी तैयार की गई है. ऐसे में अगर किसी अपराधी की पत्नी या गर्लफ्रेंड की जानकारी भी अपराध की घटनाओं में शामिल रहने की मिलती है तो उन पर भी नकेल कसा जाएगा.

Related Articles

close