मिड डे मिल पर संकट : 2128 स्कूलों में मिड डे मिल पहुंचाने के लिए नहीं मिले ठेकेदार, अब टेंडर की डेट आगे बढ़ाकर तलाश रहा है विभाग

रांची। मध्याह्न भोजन के लिए खाद्यान्न पहुंचाने के लिए ठेकेदार ही नहीं मिल रहा है। आलम ये है कि रांची में मध्याह्न भोजन पर संकट गहरा गया है। रांची जिले के 20 ब्लॉक के 2128 स्कूलों तक खाद्यान पहुंचाना है, लेकिन अभी तक ठेकेदार ही नहीं मिला है, जो उन खाद्यान्न की सप्लाई स्कूलों में कर सके।

ऐसे में अब विभाग ठेकेदार की तलाश के लिए टेंडर के आवेदन की तारीख को एक बार फिर बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने इसे लेकर नोटिस निकाला है। जिसमें बताया गया है कि अब ठेकेदार इस काम को करने के लिए टेंडर एप्लीकेशन 16 जनवरी तक डाले जा सकते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने गोदाम से स्कूलों तक खाद्यान ले जाने के लिए निविदा जारी की थी। टेंडर के बाद ठेकेदारों को 2128 स्कूलों में खाद्यान पहुंचाना था। लेकिन तीन जनवरी की तय मियाद तक टेंडर के मुताबिक ठेकेदार ही नहीं मिले। तीन जनवरी तक एक भी निविदाता के सामने नहीं आने के बाद अब डेट बढ़ा दी गयी है।

शर्त के मुताबिक टेंडर भरने वालों को इस क्षेत्र में कम से कम 1 साल का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। वहीं पिकअप वैन, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर टेलर, भार वाहन के माध्यम से ट्रांसपोर्टिंग करने की भी शर्त है। साथ ही मिड डे मील के अनाज को महीने के 15 तारीख तक स्कूलों में पहुंचाने और बैकलॉग की समस्या उत्पन्न नहीं होनी की शर्त जोड़ी गयी थी।

झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर चलेगा विभागीय कार्यवाही, ये है आरोप

Related Articles

close