7 करोड़ कैश बरामद : ED की छापेमारी में मिला इतना कैश, कि गिनते-गिनते मशीनें भी हो गयी खराब….पलंग के नीचे से मिला 7 करोड़ कैश

कोलकाता: ईडी की टीम ने गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मारा. खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले हैं. गौर करने वाली बात है कि ट्रांसपोर्टर के घर से बरामद पैसा किसी तरह कोयले या गौ तस्करी से जुड़ा है या नहीं. इस पर ईडी के अधिकारियों ने मुंह नहीं खोला. सूत्रों के अनुसार निसार के दो मंजिला मकान की पलंग के नीचे से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 टका के नोटों के ढेरों बंडल मिले. 2000 रुपये के नोटों का बंडल मिला।
पश्चिम बंगाल में मंत्री के घर सीबीआई ने चलाया था तलाशी अभियान
इनकम टैक्स विभाग भी एक्टिव मोड में
वहीं बंगलूरू में 20 लोकेशनों पर छापेमारी हुई थी। ये रेड अलग मामले में है और कारोबारी मनिपाल ग्रुप के अस्पतालों पर हुई थी। इसके अलावा यूपी में करीब 10 लोकेशनों पर, छत्तीसगढ़ में करीब 7 ठिकानों पर, मध्य प्रदेश में 12 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर की रेड्स चली थी।
इस बीच पूरा घर सीआरपीएफ जवानों से घिरा हुआ है। साथ ही पूरे इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। ईडी पहले ही बैंक अधिकारियों से संपर्क कर चुका है