CTET Result Date 2023 : सीटेट रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा परिणाम..

CTET Result 2023 Latest Update: सीटेट रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म होने वाला है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 17 फरवरी 2023 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 के लिए आपत्ति दर्ज करने की ऑनलाइन विंडो बंद कर दी है। अब जल्द ही सीटेट रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार 28 दिसंबर 2022 से 07 जनवरी 2023 तक आयोजित हुए सीटेट एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CTET Result) चेक कर सकेंगे।

CTET Result Date: कब जारी हो सकते हैं रिजल्ट?


सीटेट की प्रोविजनल आंसर-की 14 फरवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 17 फरवरी तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था। सीबीएसई जल्द ही सीटेट प्रोविजनल आंसर-की के आधार प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर लेगा। उसी के आधार पर फाइनल आंसर-की और सीटेट रिजल्ट जारी किया जाएगा।

सीबीएसई सीटेट रिजल्ट फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। हालांकि सीबीएसई ने अभी सीटेट रिजल्ट जारी करने की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

How to Check CTET Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, लेटेस्ट नोटिफिकेशन में 'CTET Result 2023' लिंक (जल्द एक्टिव हो जाएगा) पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें
स्टेप 4: स्क्रीन पर सीटेट रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 5: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें
स्टेप 6: आगे के लिए सीटेट रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

बता दें कि इस साल सीटेट 2022 परीक्षा में लगभग साढ़े 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सीटेट क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी हैं। एसएससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 55 प्रतिशत है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story