CUET-UG EXAM 2022 : जारी हुआ प्रवेश पत्र,जानिए कितने चरण में होगी परीक्षा? ऐसे करें डाउनलोड ……

CUET UG Admit card 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज देश भर के सभी शेष कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यह हॉल टिकट जारी करने जा रही है ।सीयूईटी या सीयूसीईटी प्रवेश पत्र cuet.nta.nic.in,nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। यह देश की दुसरी सबसे बड़ी परीक्षा हैं,जिसके लॉन्च के पहले वर्ष में 14000 छात्रों ने आवेदन किया था।

CUET UG Admit Card 2022: पात्रता मानदंड की जांच करें।

CUET(UG) – 2022 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार की कोई आयु सीमा नही है। छात्र जिन्होंने कक्षा बारहवीं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे सीयूआईटी 2022 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

CUET -UG परीक्षा 13 भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, अंग्रेजी ,गुजराती ,हिंदी ,कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी ,तमिल ,तेलुगू और उर्दू में करवाए जाएंगे।

14,90,000 उम्मीदवारों ने करवाया पंजीकरण

सीयूईटी -यूजी (CUET-UG) 2022 के लिएलगभग 14,90,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमे की दो चरणों में परीक्षा में ली जाएगी। पहले स्लॉट में लगभग 8,10,000 उम्मीदवार और दूसरे स्लॉट में लगभग 6,80,000 उम्मीदवार हैं।

परीक्षा की तिथि

इस साल cuet ug- 2022 परीक्षा 15 जुलाई,16,19,20 और 4 अगस्त,5,678 और 10 को आयोजित की जाएगी। परिक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में आयोजित की जाएगी।NTA CUET परीक्षा 15 जुलाई से भारत के 554 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी।

CUET 2022: सीयूईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  1. सी यू ई टी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस में लिखा हैं,”CUET UG 2022 admit card”।
  3. लॉगिन क्रेंडेशियल दर्ज करें।
  4. आपका CUET UG 2022 admit card screen पर आ जाएगा।

Jharkhand: आधी रात हटाए गए एसपी, DGP ने किया थाना प्रभारी को सस्पेंड, SP का पद खाली

Related Articles

close