शिक्षक रिजल्ट का कट ऑफ मार्क्स हुआ जारी, जानिये किस आधार पर जारी हुआ है रिजल्ट, कट ऑफ पाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं होने के पीछे ये है वजह

पटना। शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर चल रहे हंगामे के बीच BPSC ने कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। प्राइमरी के अलावे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी किया है। जारी लिस्ट के मुताबिक प्राइमरी में सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 67 गया है, जबकि ईडब्ल्यूएस का 56, ईबीसी का 55, उर्दू विषय में जनरल का 54, ईडब्ल्यूएस का 48 और ईबीसी का 47 रहा है। वहीं बांग्ला में जनरल 62, ईबीसी में कट ऑफ 43 है।

उसी तरह से अगर माध्यमिक की बात करें तो सोशल साइंस में सामान्य श्रेणी में 74 अंक रहा। ईडब्ल्यूएस में 70, ईबीसी में 68 रहा। गणित विषय में जनरल 72 अंक, ईडब्ल्यूएस के लिए 58 और ईबीसी के लिए 57 अंक कट ऑफ है। अंग्रेजी में जनरल 59 अंक और ईडब्ल्यूएस के लिए 48 और ईबीसी के लिए 43 अंक रहा है। उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी में कट आफ 39, उर्दू में 42, संस्कृत में 41 अंक रहा है। वहीं इतिहास में सामान्य श्रेणी में 70 और ईडब्ल्यूएस के लिए 48, जबकि ईबीसी के लिए 41 अंक रहा।

जानिये फिर भी क्यों नहीं आपका जारी नहीं हुआ रिजल्ट
बीपीएससी के मुताबिक वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने लिखित परीक्षा में आरक्षण कोटि का कट ऑफ अंक प्राप्त किया गया है, लेकिन उनका रोल नंबर सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट में नहीं है। इसका मतलब यह है कि लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में पहले उम्र अथवा उम्र में सामान्य होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी गई है। वहीं वैसे अभ्यर्थी जिनको लिखित परीक्षा में अपने आरक्षण कोटि के कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। लेकिन उनके द्वारा समर्पित दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के सत्यापन में विसंगति मिली है। जिस वजह से उन्हें सफल घोषित नहीं किया गया है। इसके साथ ही जिनका प्रमाण पत्र भी सही है, लेकिन यदि भाषा विषय में अहर्तांक प्राप्त नहीं किए हैं तो परीक्षा फल में उन्हें सफल घोषित नहीं किया गया है। आपको बता दें कि छात्रों का लगातार विरोध चल रहा है। आज बीपीएससी ने उन्हें ये जानकारी देने की कोशिश की है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story