झारखंड: शिक्षक के साथ साइबर ठगों ने किया ऐसा खेला, कि मोबाइल के साथ-साथ पूरा अकाउंट भी हो गया खाली, FIR हुआ दर्ज
Jharkhand: Cyber thugs played such a trick with a teacher that along with his mobile, his entire account also got emptied, FIR registered
देवघर। इन दिनों साइबर ठगों की हिमाकत कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है। ठगी का ऐसा-ऐसा जुगाड़ इन शातिरों से तैयार किया है कि थोड़ी सी भी चूक हुई और आपके खाते से लाखों रुपये पार। ऐसा ही एक मामला झारखंड के देवघर से सामने आया है।
जहां एक शिक्षक का हजारों रुपये ठगों ने पार कर लिया। दरअसल मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी सहायक शिक्षक दिवाकर प्रसाद राय के खोये मोबाइल में नया यूपीआइ आइडी बनाकर साइबर अपराधियों ने 63316.70 रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिये।
इस संबंध में पीड़ित शिक्षक दिवाकर ने शनिवार को देवघर साइबर थाने में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि पांच नवंबर को उनका मोबाइल मारगोमुंडा थानांतर्गत सिमरगढ़ा के समीप गुम हो गया था.
उनके उक्त मोबाइल नंबर से एसबीआइ एकाउंट लिंक था. उन्होंने एटीएम कार्ड कभी लिया ही नहीं है और यूपीआइ व फोन-पे भी कभी चालू नहीं किये हैं।
उनके गायब हुए मोबाइल पर नया यूपीआइ क्रिएट कर पांच व छह नवंबर को दो दिनों में अज्ञात व्यक्ति ने 63316.70 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिये। पांच को ही उन्होंने मोबाइल गायब होने की शिकायत मारगोमुंडा थाने में दी थी और दूसरा सिम कार्ड निकालकर चालू भी करा लिया था। बावजूद उनके मोबाइल में नया यूपीआइ आइडी बनाकर एकाउंट से उक्त रुपये अलग-अलग एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया।
गबन से संबंधित राशि का बैंक स्टेटमेंट भी उन्होंने अपने आवेदन के साथ साइबर थाने की पुलिस को उपलब्ध कराया है। इस संबंध में साइबर थाने की पुलिस से दिवाकर ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है तथा रुपये वापस दिलाने का भी आग्रह साइबर थाने की पुलिस से किया है। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।