Cyclone Biparjoy : झारखंड-बिहार में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, अगले 24 घंटे में और खतरनाक होगा बिपरजॉय

नयी दिल्ली। मानसून आने से पहले झारखंड बिहार सहित कई राज्यों का मौसम बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बारे में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में अपना असर दिखाएगा और यह उत्तरपूर्व की ओर तेजी से बढ़ेगा। इस चक्रवात का असर झारखंड बिहार में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के कारण आने वाले दिनों में कुछ राज्यों के मौसम में बदलाव होगा, इससे उन राज्यों को भी राहत मिलने की उम्मीद है जहां बीते कई दिनों से लू चल रही है।

हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 24 घंटों में साइक्लोन गंभीर स्थिति में होगा।
मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण अरब सागर तट वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें उठ रही हैं, इस कारण एहतियातन बीच को 14 जून तक बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय के कारण केरल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का खतरा है, जिस कारण यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की वह अन्य जिलों में भी लोगों को मौसम को लेकर अलर्ट किया गया है।

कई राज्यों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण कई राज्यों के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश में दिन भर बादल छाए रहने के आसार हैं, जिससे तापमान में कुछ नमी आएगी और बीते कई दिनों से चली रही गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि केरल कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में 10 जून तक समुद्र में ऊंची लहरों के उठने की संभावना बनी हुई है।

किस राज्य में कब पहुंचेगा मानसून?
• 10-13 जून महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश
• 15-18 जून मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार
• 20-21 जून गुजरात, उत्तर प्रदेश
• 25-26 जून राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख
• 30-31 जून दिल्ली, हरियाणा, पंजाब
बिपरजॉय की वजह से होने वाली बारिश से देश के पश्चिमी हिस्सों को फिलहाल भले ही गर्मी से राहत मिल जाए लेकिन हर किसी को इंतजार है मॉनसून का। मानसून की गुरुवार को केरल में एंट्री हो चुकी है। इसके बाद 10 जून को ये महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश पहुंचेगा। इसके बाद 15 जून को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में दस्तक देगा। 20 जून को मॉनसून की एंट्री गुजरात और उत्तर प्रदेश में हो जाएगी जबकि 25 जून को मॉनसून एक्सप्रेस राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख पहुंच जाएगी। इसके 30 जून को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पहुंचने का अनुमान है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story