महिलाओं को 3000,500 में सिलेंडर, 3 लाख की कर्जमाफी, पीरियड में छुट्टी, महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र की बड़ी बातें

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है. इससे पहले सभी पार्टियां जनता को रिझाने की पूरी कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में आज बीजेपी ने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया. जिसके थोड़े देर बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा महा विकास अघाड़ी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

महाविकास आघाड़ी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में मुख्य रुप से 5 गारंटियां दी गई है. जिसमें महिलाओं, किसानों, यवाओं और जातिगत जनगणना की बात कही गई है. सत्तारूढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में महाराष्ट्र देश में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हम महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए हम सख्त नियम बनाएंगे.

बीजेपी हमारी नकल उतार रही

घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम महिलाओं के लिए बस सेवा भी फ्री देंगे. इसके अलावा हम किसानों को तीन लाख कर्ज माफ, युवाओं को 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और सभी सर्विस सेक्टर में 15 प्रतिशत तक वृद्धि करेंगे. सात ही सरकारी सेवाओं में कांट्रैक्ट बेस्ड खत्म करेंगे. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हमारी योजनाओं का ही नकल कर रहे हैं. हम आपको बता दें कि हम सत्ता में आते ही राज्य में जातिगत जनगणना कराएंगे.

महाराष्ट्रनामा में क्या-क्या?

-300 यूनिट तक की खपत वाले घरों को 100 यूनिट बिजली फ्री

-महिला उद्यमियों के लिए एक अलग से इंडस्ट्रियल जीवन

-महिलाओं को इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा.

-हम मुफ्त दवा और 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देंगे.

-जातिगत जनगणना होगी

-50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाएंगे

-नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन

-बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपये की मदद

Related Articles

close