वसूली के चक्कर में दारोगा जी निपटे : जबरन शराबी बताकर कर दिया पुलिस के हवाले, फिर छोड़ने के एवज में पत्नी को फोन पे करवाया 10 हजार, निलंबित

बांका। वसूली के चक्कर में दारोगा जी निपट गये। विभाग ने उत्पाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। डीएम ने शिकायत के बाद कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मिथिलेश कुमार ने आरोप लगाया था कि दरोगा उसे प्रताड़ित कर रहा है। जेल भेजने की धमकी देकर अपनी पत्नी के खाते में उत्पाद दारोगा ने दस हजार रुपए ट्रांसफर करवाया था।

जानकारी के मुताबिक धोरैया थाना क्षेत्र के सन्हौला-पंजवारा सड़क मार्ग से मिथिलेश कुमार रात्रि में अपने रिश्तेदार के यहां बौसी जा रहा था। रास्ते में दरोगा संजय पांडे ने उसकी मोटरसाइकिल को रोका और कहने लगा कि तुम दारु पीए हुए हो। जब मिथिलेश कुमार इनकार किया, तो जबरन उत्पाद दरोगा ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं मिथिलेश कुमार ने जब उत्पाद दरोगा संजय पांडे से गिड़िगड़ाते हुए छोड़ने को कहा, तो दारोगा ने कहा कि दस हजार रुपए दो तब मैं छोड़ दूंगा।

इस पर पीड़ित मिथिलेश कुमार ने पास में पैसा न होने का दुहाई दी। उत्पाद दरोगा संजय पांडे ने कुछ भी नहीं सुना। उन्होंने कहा कि तुम्हारे मोबाइल में यदि पैसा है, तो अकाउंट पर ट्रांसफर करो तब छोड़ दूंगा। मिथिलेश कुमार ने अपने बैंक खाते से मोबाइल के माध्यम से संजय पांडे की पत्नी आशा पांडे के अकाउंट में 10 हजार ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद इसको छोड़ दिया गया। पीडित मिथिलेश कुमार ने दूसरे दिन बांका के पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश को आवेदन देकर मामले का जांच करने की गुहार लगाई। जिसके बाद अंशुल कुमार ने भी उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा से उक्त दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया।

2 सदस्यीय टीम करेगी खूंटी मौत मामले की जांच: थाना प्रभारी सहित चार के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के आदेश...

Related Articles

close