दारोगा ज्योति तो SDM ज्योति मोर्या से भी बढ़कर निकली : दारोगा बनने के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को पति ने दिये 20 लाख, नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, अब दे रही धमकी

मुजफ्फरपुर। …जब से SDM ज्योति मोर्या का मामला सामने आया है, तब से नौकरी के बाद बेवफाई की एक से बढ़कर एक कहानी सामने आयी है। बिहार में तो मामला और भी गजब है। जहां दारोगा बनने के बाद एक महिला बेवफा हो गयी। मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है जहां एक ही मोहल्ले के एक युवक युवती ने 2009 में भागकर दिल्ली में प्रेम विवाह कर लिया।

लव मैरिज के बाद दोनों दिल्ली में सेटल हो गये। पति दिल्ली में ही प्राइवेट जॉब करने लगा, वहीं पत्नी बैंक में नौकरी करने लगी। इसी बीच पत्नी ने 2012 में BPSC की तैयारी शुरू कर दी। नोटबंदी के बाद दोनों की नौकरी छूट गयी, तो वो वापस बिहार आ गये। पत्नी मुजफ्फरपुर में भी बीपीएससी की कोचिंग करती रही। 2019 बैच में उसका सिलेक्शन दारोगा के लिए हो गया। नौकरी लगने के बाद उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया।

खुद को पीड़ित बता रहे पति का नाम प्रिय रंजन है, जबकि पत्नी का नाम ज्योति है। प्रिय रंजन का कहना है कि ज्योति ने दरोगा का फॉर्म भरा और सेटिंग के लिए 10 लाख रुपए मांगे। प्रिय रंजन का कहना है कि ज्योति ने सोमेश्वर झा, जो उसकी कोचिंग में ही पढ़ता था, उसके 10 लाख भी मुझसे लिए। मैंने जमीन बेचकर और दोस्तों से कर्ज लेकर 20 लाख रुपए दिए। अब दोनों एसआई हैं और ज्योति मेरे साथ रहना नहीं चाहती।

पत्नी अभी कटिहार में तैनात है।इसके पूर्व वह आईजी, एसएसपी और एसडीओ पूर्वी से भी लिखित शिकायत कर चुका है। पति ने आवेदन में बताया है कि मुजफ्फरपुर में कोचिंग के दौरान पत्नी की दोस्ती एक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और प्यार में तब्दील हो गई। 2019 में दोनों की नौकरी बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर लग गई। इसके बाद पत्नी पति के साथ रहने से इंकार करने लगी। 2019 बैच में बिहार पुलिस में नौकरी लगने के बाद ज्योति ट्रेनिंग पर चली गई। प्रिय रंजन को लगा कि ज्योति ट्रेनिंग पर है।

इसी बीच वो ज्योति को उसके प्रेमी सोमेश्वर नाथ झा के साथ बाइक पर घूमते हुए देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई थी। 10 सितंबर 2022 की सुबह प्रिय रंजन ने ज्योति को प्रेमी के साथ बाइक पर घूमते हुए देखा, उसके बाद उसने सीसीटीवी से उसकी फोटो निकलवाई। फोटो के आधार पर सबसे पूछताछ करते हुए सोमेश्वर का घर पता कर लिया और उसके घर पहुंच गया। जहां सोमेश्वर, ज्योति और उसके पति के बीच काफी नोकझोंक हुई थी। इस संबंध में प्रिय रंजन ने 10 मई 2023 को एसडीपीओ पूर्वी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story