दारोगा ने टिकट कलेक्टर दफ्तर में कर दिया पेशाब, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, SSP ने किया तत्काल प्रभाव से…

Inspector urinated in the ticket collector office, video went viral on social media, SSP took action with immediate effect...

Police News : दारोगा ने टिकट कलेक्टर के आफिस में पेशाब कर दिया। पेशाब करते एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस में पदस्थ एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा ने नशे की हालत में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित टीसी (टिकट कलेक्टर) ऑफिस में पेशाब कर दिया।



 

मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है। इधर पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में टीसी ऑॅफिस में कार्यरत टीसी कह रहे हैं कि आपको पता नहीं है ये टीसी ऑफिस है।

 

रेलवे के अफसरों ने इसकी शिकायत ग्वालियर एसएसपी व आईजी से की। साथ ही वीडियो भी भेजा। जिसमें एएसआई नशे की हालत में टु़न्न दिख रहा है। सीनियर डीसीएम की शिकायत के बाद एएसआई को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक एएसआई कुछ महीने पहले ही गुना में पदस्थ हुआ था। वो ग्वालियर पुलिस लाइन में अटैच हैं और 5 माह बाद रिटायर्ड हो रहे हैं। रात 9 बजे एएसआई ने पेशाब की तो इसकी शिकायत यहां कार्यरत टीसी ने जीआरपी व आरपीएफ को दी।

 

जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कंट्रोल को सूचना दी गई,लेकिन बार-बार कहने के बाद ही जीआरपी अमला नहीं पहुंचा। इस मामले को लेकर जीआरपी के एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है कि इसकी जानकारी लेंगे।

Related Articles