ED की पूछताछ में खनन घोटाला के आरोपी पंकज मिश्रा से 250 बार हुई बातचीत में उलझे DC..

Jharkhand News: Jharkhand News। 1,000 करोड़ के अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार छह फरवरी, 2023 को 10 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में डीसी ने स्टीमर दुर्घटना के मामले में दाहू यादव को आरोपी नहीं बनाने का आरोप एसपी पर मढ़ दिया। हालांकि, जब उनसे पंकज मिश्रा से 250 बार फोन पर हुई बातचीत से जुड़े सवाल पूछे, तो वह उलझ गये।.

करीब 10 घंटे हुई पूछताछ

बता दें कि ईडी द्वारा 13 जनवरी को भेजे गए पहले समन के बाद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव 23 जनवरी को पहली बार ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी. पूछताछ पूरी नहीं होने के कारण दूसरी बार ईडी के अधिकारियों ने उन्हें समन भेजा और छह फरवरी को दोबारा पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था. इसी के तहत साेमवार छह फरवरी को साहिबगंज डीसी रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे. ईडी ऑफिस में अधिकारियों ने साहिबगंज डीसी से करीब सात घंटे पूछताछ की.

पूछताछ में सवालों में फंसे डीसी

सोमवार सुबह 11 बजे ईडी के रांची स्थित कार्यालय पहुंचे. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्टीमर दुर्घटना के सिलसिले में पूछे गये सवालों के जवाब दिये. अपना बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच उन्होंने खुद नहीं की थी. ईडी ने स्टीमर दुर्घटना की अपने स्तर से जांच के बाद साहिबगंज डीसी को यह जानकारी दी थी कि दाहू यादव उसे चलवाता था. इसलिए जिला प्रशासन स्टीमर दुर्घटना के सिलसिले में कानूनी कार्रवाई करे. ईडी द्वारा दी गयी जानकारी के बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने स्टीमर दुर्घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन इस प्राथमिकी में दाहू यादव को अभियुक्त नहीं बनाया. वहीं, पंकज मिश्रा के जेल जाने से पहले की अवधि में उनसे 250 बार फोन पर बात हुई थी. इडी द्वारा इतनी बार बातचीत करने और बातचीत के मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे गये, तो डीसी बुरी तरह उलझ गये.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story