DC IN ACTION : 15वें वित्त की समीक्षा में एक्शन में दिखे उपायुक्त, कहा - कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना ही हमारी प्राथमिकता

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में नरेगा, पीएम आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, दीदी बाड़ी योजना, अमृत सरोवर योजना, बिरसा हरित ग्राम, बिरसा सिंचाई कुप, पुरानी योजनाएं, सोकपीट, शेड, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एबीपीएस, पोषण वाटिका, पीएमएवाई-जी, केसीसी, 15वें वित्त सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सभी प्रखंड प्रमुखों को एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हर हफ्ते सभी योजनाओं की समीक्षा अपने निचले पदाधिकारियों के साथ अवश्य करें। प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत सभी प्रखंड में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से इस माह के अंत तक पूर्ण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिन प्रखंड में निर्माण कार्य अधूरे एवं योजना कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, इसका संबंधित पदाधिकारी से कारण पूछा। उन्होंने इस माह के अंत तक सभी कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा, योजना नहीं है बल्कि यह ग्रामीणों के रोजगार का सृजन का सशक्त माध्यम है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मनरेगा कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाय और मनरेगा से संचालित योजनाऐं धरातल पर दिखाई दें, इसे सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story