DC ORDER : 75% से कम राशन वितरण करने वाले PDS दुकानदार की होगी सूची तैयार, करनी होगी शत प्रतिशत राशन वितरण

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज समाहरणालय के सभागार में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने राशन वितरण का प्रतिशत बढ़ाने एवं शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने 75% से कम राशन वितरण करने वाले पीडीएस डीलरों की सूची उपलब्ध कराने, नियमित रूप से उनकी जांच करने, हर सप्ताह नियमित रूप से राशन डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा करने, पीडीएस डीलर के यहां राशन उपलब्धता की सूचना लाभुकों को देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, आकस्मिक खाद्यान्न कोष, चीनी एवं नमक वितरण, किरासन तेल योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री दल भात योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उसका भौतिक सत्यापन करने, स्वच्छ पानी, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित करने तथा दाल भात केंद्र में सुधार को चिन्हित कर उसका चेक लिस्ट बनाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।

आकस्मिक खाद्यान्न कोष योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मुखिया के पास उपलब्ध राशि की जांच करने एवं राशि कम हो तो उसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने 10 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री योगेंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनबाद नगर निगम के पदाधिकारी, जनसेवक उपस्थित थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story