DC vs RR: दिल्ली और राजस्थान की टीमें आज आमने-सामने…जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
DC vs RR: Delhi and Rajasthan teams face each other today... Know the pitch report and probable playing-11

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इस 18वें सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और 5 में से 4 मैच जीते हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपने फैंस को निराश करते हुए 6 में सिर्फ 2 मैच जीते हैं 4 गंवाए हैं. प्वाइटंस टेबल में डीसी दूसरे नंबर पर काबिज है जबकि राजस्थान 8वें पायदान पर है.
IPL में आज दिल्ली बनाम राजस्थान मुकाबला
अक्षर पटेल की अगुवाई में शानदार फॉर्म में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. दिल्ली की टीम ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती 4 मैच जीतकर दिल्ली ने अपना मनवाया था. अपने शुरुआती 4 मैचों में डीसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी ताकतवर टीमों को मात दी. हालांकि, 5वें मैच में उसका विजयी अभियान रुक गया जब रोमांचक मैच में उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा. आज दिल्ली की टीम मैच को जीतकर दोबारा से विजयरथ पर सवार होना चाहेगी.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अभी तक खराब प्रदर्शन कर अपने फैंस को खासा नाराज किया है. संजू सैमसन की कमान में राजस्थान की टीम ने अभी तक 6 में से 4 मैच गंवाए हैं. आरआर को सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइ़टन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को उसने रोमांचक मुकाबलों में मात दी है. आज राजस्थान की टीम की नजरें मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को बेहतर करने पर होगी. हालांकि, दिल्ली को उसे होम ग्राउंड पर हराना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा.
DC vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के आंकड़े लगभग एक-जैसे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान की टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में राजस्थान ने 3 में जीत हासिल की है वहीं, दिल्ली ने 2 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे के मुकाबले देखने को मिले हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आज भी दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला होगा.
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिलता है. इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेट हो गए तो आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं और आउटफील्ड काफी तेज है. ऐसे में बल्लेबाज आसानी से शॉट लगा सकते हैं. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों की भी थोड़ी मदद मिलती है. तो वहीं स्पिन गेंदबाज भी पुरानी गेंद के साथ बल्लेबाजों का शिकार करते हुए दिखाई देते हैं. इस पिच पर अधिकतर बार आसानी से 200 प्लस का स्कोर देखने को मिलता है, ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच एक हाई-स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस/करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय सिंह/शुभम दुबे