डीसी के बेटे की मौत: भीषण गरमी से IAS के बेटे की मौत, काउंटिंग की मीटिंग के दौरान डीसी के पास आया कॉल, बेटे के शव को कांधा देते वक्त फूट-फूट रो पड़े

IAS Son Death: इन दिनों गरमी जानलेवा हो गयी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में गरमी की मौत की खबरें आ रही है। ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी से सामने आया है, जहां डीसी (IAS) के बेटे की गरमी की वजह से मौत हो गयी। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। IAS अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में उपायुक्त के पद पर तैनात हैं। जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के युवा पुत्र अमोल सक्सेना (20) की दिल्ली में रविवार को मृत्यु हो गई।

वह फि़ल्म स्टडी कोर्स के साथ फिल्मों के स्क्रिप्ट लेखन से जुड़े थे। अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही घंटों में सांसें थम गईं। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, पर हीट स्ट्रोक की आशंका जताई जा रही है। चार्टर्ड प्लेन से शव को जबलपुर लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। जानकारी के मुताबिक शरीर तपने और बेचैनी की शिकायत उन्हें दो दिन से थी। रविवार दोपहर अचेत होने पर अमोल को एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात को ही पोस्टमार्टम किया गया।

बेटे की हालत के बारे में कलेक्टर सक्सेना को दोपहर बाद लगी। तब वे मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे। वे तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हुए। नागपुर होकर फ्लाइट से दिल्ली जाते, लेकिन धूमा के पास मौत की दु:खद खबर मिलने पर जबलपुर लौट आए। बता दें कि शिक्षा माफिया पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर से लोगों की गहरी संवेदनाएं जुड़ी हैं। जिसने भी यह खबर सुनी, सभी शोकाकुल हो गए।

युवा बेटे को कांधा देते वक्त फूट-फूटकर रो पड़े IAS
कलेक्टर दीपक सक्सेना युवा बेटे को कंधा देने आए तो बिलख उठे। अमोल की मां का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल का शव एयर एंबुलैंस से जबलपुर लाया गया था। यहां सिविल लाइंस स्थित कलेक्टर निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम संस्कार गौरीघाट मुक्तिधाम पर किया गया। चचेरे भाई अर्पित ने अमोल को मुखाग्नि दी। मूलतः उज्जैन के निवासी कलेक्टर दीपक सक्सेना जबलपुर में अपनी मां और पत्नी के साथ रह रहे हैं। पुत्र अमोल के अलावा उनकी एक पुत्री भी है।कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र अमोल को राइटिंग का खासा शौक था। महज 14 साल की उम्र में ही अमोल की एक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी थी। वे दिल्ली में फिल्म और टेलीविजन राइटिंग का कोर्स कर रहे थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story