DDC ने किया "चलो करे आवास पूरा" अभियान का शुभारंभ निरसा से

धनबाद । उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह तथा निदेशक डी.आर.डी.ए. श्री मुमताज अली अहमद ने निरसा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत चलो करे आवास पूरा अभियान का आज शुभारंभ किया।

इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने बताया कि सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 'चलो करें आवास पूरा अभियान के तहत 10 अक्टूबर 2023 तक शेष अपूर्ण आवासों को तय समय सीमा में पूर्ण कराने का निदेश प्राप्त है।

जिसके आलोक में धनबाद जिला में कुल 58927 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमे से 54776 (96.22% ) आवास पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि 2151 आवास विभिन्न कारण से अब तक अपूर्ण है। अपूर्ण आवास को पूरा करने के लिए इस अभियान का आज से शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत निरसा प्रखंड के श्यामपुर पंचायत और कलियासोल प्रखंड के पतलाबारी पंचायत में लाभुकों को आवास पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी निरसा, सभी जन-प्रतिनिधि एवं प्रखण्ड कर्मी उपस्थित हुए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story