महंगाई भत्ता 7% बढ़ा: क्रिसमस और न्यू ईयर के पहले कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 7% महंगाई भत्ता बढोत्तरी का ऐलान
Dearness allowance increased by 7%: Before Christmas and New Year, employees are worried, announcement of increase in dearness allowance by 7%
DA Hike। क्रिसमस और न्यू ईयर के पहले राज्यकर्मियों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। कैबिनेट ने महंगाई भत्ता में जबरदस्त बढोत्तरी की है। मंत्रिमंडल ने पंचम केंद्रीय वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत, जबकि षष्ठम केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर्मियों पेंशनरों के महंगाई भत्ता में सात प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक पंचम वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मियों पेंशनरों को 443 प्रतिशत के स्थान पर 455, जबकि षष्ठम केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर्मियों पेंशनरों को 239 के स्थान पर 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। यह लाभ पहली जुलाई 2024 के प्रभाव से देय होगा। नये साल में इन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
नवंबर में बढाया था 7th पे कमीशन का डीए
इससे पहले नवंबर महीने में ही राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाकर 50 से 53 प्रतिशत कर दिया था। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू हुई, लेकिन कर्मचारियों को इसका भुगतान नहीं किया गया। अब नीतीश सरकार जनवरी 2025 में सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के रूप में देगी। इससे लगभग 10 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को फायदा हुआ था। दिसंबर महीने में सभी की बढ़ी हुई सैलरी मिली थी।
जानकारी के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी से मिलेगा, जो उनके लिए न्यू ईयर गिफ्ट के समान होगा। सरकार ने कर्मचारियों को जनवरी 2025 में एरियर के तौर पर यह राशि देने का फैसला किया है।