2 शिक्षकों की मौत : स्कूल से लौट रहे दो शिक्षकों की ट्रेन से कटकर हुई मौत…राजरानी एक्सप्रेस की चपेट में आये दोनों…

पटना। स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच राजधानी पटना से एक दर्दनाक खबर आई। झंडोत्तोलन के बाद स्कूल से वापस लौट रही महिला शिक्षक समेत 2 शिक्षको की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना पटना से सटे खुसरूपुर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल के समीप ट्रेन की चपेट में आकर 2 शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। हालांकि इस मामले में शिक्षकों की लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन ने हार्न दिया था, लेकिन दोनों शिक्षकों ने उस हार्न पर ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।

मृतक में एक महिला और एक पुरुष शिक्षक शामिल है। शिक्षकों की पहचान दिनेश कुमार और वैशाली की निवासी सुशीला सिन्हा के रूप में हुई है। दोनों ही शिक्षक खुसरूपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किसनौता टोला में पदस्थ थे। दोनों स्कूल में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर जाने के लिए खुसरूपुर स्टेशन की तरफ लौट रहे थे। तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।

जानकारी के मुताबिक जिस ट्रेन से कटकर दोनों शिक्षकों की मौत हुई है, वो दोनों राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए थे। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच में भेज दिया है। दुर्घटना किस प्रकार से हुई, इसके बारे में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक खुसरूपुर में पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के निर्माण की वजह से लोग पुल वाले रास्ते के बजाय शॉर्टकट रेलवे लाइन को चलकल पार करते हैं, जिसकी वजह से यह हादसा हुई है।

बाबूलाल मरांडी ने वोटिंग से पहले लिखी ये चिट्ठी: ...प्रिय झारखंडवासियों... मैं आपसे वादा करता हूं.... पढि़ये पूरी पाती

Related Articles

close