3 बारातियों की मौत: शादी से लौटने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, तीन बाराती की मौत, 6 की हालत गंभीर, शादी के घर पर मातम
बेतिया। शादी के घर में मातम पसर गया। घटना उस वक्त हुई, जब ट्रक-बोलेरो की टक्कर हो गयी। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के नवलपुर मनुआपुल मुख्य मार्ग स्थित बाबू टोला गुरवलिया के पास घटी है। सभी घायलों को जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान धर्मनाथ यादव (18), प्रकाश यादव (65), जनार्दन यादव (55) के रूप में हुई है।
बताया गया कि बारात योगापट्टी गोला घाट से पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र के गढ़वा भोगाडी गांव में गई थी। दीनानाथ महतो के छोटे बेटा रूपेश कुमार की शादी थी। उसी शादी से सब लौट रहे थे तभी हादसा हो गया।जानकारी के मुताबिक सभी घर गोला घाट डुमरी वार्ड 7 के निवासी थे। वहीं, घायलों में दूल्हा के जीजा सुनिल कुमार, चाचा जोगिंदर महतो, भाई राजनंदन, सोनू कुमार, किनू कुमार और रामदेव महतो शामिल हैं।
बारात से बोलेरो वापस आ रही थी तभी हादसा हुआ है। कहा कि गाड़ी के पीछे ट्रक आ रहा था लेकिन अचानक क्या हुआ ये कहा नहीं जा सकता। दोनों वाहनों में टक्कर हो गई जिसमें तीन की स्पॉट डेथ हो गई बाकी एडमिट हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।