महिला सिपाही की मौत: प्रेमी से हुई लड़ाई के बाद महिला सिपाही ने कर ली आत्महत्या, ड्यूटी से लौटी सिपाही ने लगायी फांसी
नई दिल्ली। प्रेमी से हुए विवाद के बाद महिला सिपाही ने जान दे दी। मामला सराय रोहिल्ला के शास्त्री नगर की है। दिल्ली पुलिस में तैनात 27 वर्षीय सिपाही प्रीति ने पंखे से चुन्नी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली। वह वहां किराए के मकान में रहती थी। 20 दिन पहले ही उसने वहां किराए पर कमरा लिया था। प्रीति की तैनाती मध्य जिला के करोलबाग थाने में थी। प्रीति मूलरूप से गांव गदरहेड़ी, सहारनपुर की रहने वाली थी। 2022 में वह दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी।
जानकारी के मुताबिक प्रीति, शनि नाम के युवक से प्रेम करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे। दोनों के घर वाले भी विरोध नहीं कर रहे थे। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई हो, जिससे अचानक गुस्से में आकर प्रीति ने यह कदम उठा लिया। उसके माेबाइल को जब्त कर लिया गया है।
रात 10:17 बजे पीसीआर कॉल कि एम-91, गली नंबर पांच, शास्त्री नगर में महिला सिपाही प्रीति ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मकान मालिक कपिल गुप्ता ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी। प्रीति अपने बैचमेट के साथ रहती वहां थी। घटना के वक्त फ्लैट में अकेली थी। घर में दो कमरे, एक रसोईघर और एक शौचालय है। पुलिस इस मामले में अब उसके प्रेमी से भी पूछताछ करेगी।