एग्जाम सेंटर में छात्र की मौत: परीक्षा केंद्र में एक दर्जन परीक्षार्थी हुए बेहोश, एक की मौत, कई अस्पताल में भर्ती, नाराज परीक्षार्थियों ने की जमकर तोड़फोड़, परीक्षा स्थगित

समस्तीपुर। ग्रेजुएशन के एग्जाम के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि कई छात्र बेहोश हो गये। मामला बिहार के समस्तीपुर का है, जहां संत कबीर कॉलेज में स्नातक की परीक्षा हो रही थी। परीक्षा के दौरान गुरुवार को एक छात्र की मौत हो गई। परीक्षा के दौरान पंखा न लगाए जाने और पीने के पानी का व्यवस्था का इंतजाम न होने का आरोप लगाते हुए गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा हो रही थी। गुरुवार को अरबी-हिंदी का पेपर था। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक के लिए संचालित हो रही थी। दोपहर करीब 12 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गर्मी की वजह से चक्कर आने लगे। बेहोश हो गया। इसके बाद उसे परीक्षा कक्ष से बाहर निकाल कर पानी पिलाया गया। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर पांच-पांच छात्रों को बैठाया गया था। हॉल में 150 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे तो कॉलेज प्रशासन ने समय से एंबुलेंस भी नहीं बुलाई। बेहोश हुए एक दर्जन छात्र-छात्राओं मं से दो छात्राओं को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, दोनों छात्रा की स्थिति सामान्य है।

गुस्साए छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्र में खूब अव्यवस्था थी। यहां तक की गरमी के बावजूद ना तो पंखे की व्यवस्था थी और ना ही पीने के पानी का इंतजाम था। मृतक छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव निवासी शंकर साह के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई। अमित बलिराम भगत महाविद्यालय का इतिहास विषय का छात्र था।

इधर छात्र की मौत के बाद सदर अस्पताल से शव लेकर छात्रों व परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। फिर शहर के गोलंबर पर शव के साथ सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story