शिक्षक की मौत: स्कूल जाने के दौरान बाइक चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक, आधे रास्ते में ही हो गयी मौत, वेतन नहीं मिलने से थे टेंशन में…

गुना। हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत हो गयी। ये घटना उस वक्त की है, जब शिक्षक अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे। घटना मध्यप्रदेश के गुना की है। मिली जानकारी के अनुसार गादेर के रहने वाले इमरत सिंह भील(30) अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरसत में वर्ग-1 में हिंदी विषय के शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। उनके दो बच्चे हैं। सुबह लगभग 10 बजे वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए बाइक से निकले।

स्कूल पहुंचने से ढाई-तीन किलोमीटर पहने ही उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। वह अचेत हो कर बाइक सहित गिर गए। राह चलते नागरिकों ने उनके स्कूल में सूचना दी और एम्बुलेंस को कॉल किया। उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।उनके कुछ साथियों ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है।

इमरत को भी चार महीनों से वेतन नहीं मिला। इस कारण वह डिप्रेशन में थे। शासन की नीतियों के कारण वेतन नहीं मिल पा रहा। कई बकर अधिकारियों के संज्ञान में भी मामला लाया गया, लेकिन शासन के निर्देशों और नीतियों के कारण वेतन नहीं मिल पाया। इस वजह से इमरत काफी परेशान चल रहे थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story