CRPF जवान की मौत : गोली लगने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी…
लातेहार: CRPF जवान की गोली लगने से मौत की खबर है। जवान का नाम मेराजुद्दीन बताया जा रहा है। हालांकि ये आत्महत्या है या हादसा इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बोल रहीहै। घटना लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकरंचा पिकेट में तैनात था। ड्यूटी के दौरान ही सीआरपीएफ जवान की मौत हुईह । खुद की राइफल से गोली चलने से घटना हुई है.
जवान मेराजुद्दीन के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वो जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा का रहने वाला था और नक्सल प्रभावित महुआटांड में पदस्थ था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी मौके पर पहुचे और मामले की जांच जुट गये है।
आशंका जतायी जा रही है कि राइफल साफ करने के दौरान गोली चली है। यह घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकरंचा पिकेट में हुई है।