दंगल गर्ल की मौत : ….आखिर क्या थी 19 साल की एक्ट्रेस सुहानी को बीमारी, जिसे डाक्टर पहचान ही नहीं पाये, हाथों में सूजन से हुई थी शुरुआत….

Suhani Bhatnagar Death: फिल्म दंगल की बबीता फोगाट का सिर्फ 19 साल की उम्र में निधन हो गया। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं 'यंग बबीता फोगाट' उर्फ सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में निधन हो गया है। पिछले 2 महीनों से एक्ट्रेस बेड पर थीं. उन्हें एक रेयर बीमारी हुई थी। सुहानी पर मां पूजा भटनागर को गर्व है। उनका कहना रहा कि 25 हजार बच्चों में से सुहानी ने 'दंगल' में अपनी जगह बनाई थी, वो गॉड्स चाइल्ड थी।

सुहानी को क्या थी बीमारी?
सुहानी का 19 की उम्र में दम तोड़ना, हर किसी को परेशान कर रहा है। एक्ट्रेस की मौत नई दिल्ली के अस्पताल एम्स में हुई। बीते मंगलवार को सुहानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुहानी के पिता ने बताया कि 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, फिर उसके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई। "इसके बाद कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन कोई भी डॉक्टर बीमारी को पहचान नहीं पाया।

करीब 11 दिन पहले पिछले मंगलवार को सुहानी को एम्स एडमिट कराया गया। जहां उसके टेस्ट हुए। वहां पता चला कि सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी हुई है जो बेहद रेयर बीमारी की श्रेणी में आती है। इस बीमारी का इलाज सिर्फ स्टेरॉइड्स ही हैं, जिसके बाद उसे स्टेरॉइड्स दिए गए, जिससे उसकी बॉडी का ऑटो इम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ और इम्यूनिटी कमजोर हो गई। "

इस बीमारी की रिकवरी में बहुत समय लगता है, लेकिन इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से अस्पताल में सुहानी को इनफेक्शन हो गया। उसके फेफड़े कमजोर हो गए। इससे फेफड़ों में पानी भर गया और उसका सांस लेना मुश्किल हो गया।'दंगल' के लिए उसे 25 हजार बच्चों में से चुना गया था। वह बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली थी। अब फिलहाल वह मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म का कोर्स कर रही थी और सेकंड ईयर में थी. वह अपनी पढ़ाई पूरी कर फिल्मों में काम करना चाहती थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story